Lagatar Desk : बिहार में ग्रैंड कार्ड रेल सेक्शन अब तस्करों के लिए सुरक्षित रास्ता बनता जा रहा है. ताजा मामला सासाराम रेलवे स्टेशन का है, जहां रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कालका से हावड़ा जा रही नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच से भारी संख्या में कछुए बरामद किए हैं. हालांकि किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
जानकारी के अनुसार, आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में कछुओं की अवैध तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंची और ट्रेन में जांच अभियान चलाया. इस दौरान जनरल कोच में सीट के नीचे रखे 11 बोरे लावारिश पड़े मिले.
जब इन बोरों को खोला गया तो उसके अंदर से 311 जिंदा कछुए मिले. कछुओं की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. बरामद कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया गया. वन विभाग की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि ये कछुए कहां से लाए गए थे और इन्हें कहां भेजा जाना था. साथ ही तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है.
आरपीएफ और वन विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई से एक बार फिर रेलवे के जरिए हो रही वन्यजीव तस्करी का खुलासा हुआ है. सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत आरपीएफ या प्रशासन को जानकारी दें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment