Search

गया जी :  ITBP जवान हत्याकांड मामले में 3 आरोपियों ने किया सरेंडर

Gaya Ji : बिहार के गया जी  में बीते 25 जुलाई को आईटीबीपी के जवान की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद गया पुलिस की टीम हरकत में आई थी और घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही थी. इस क्रम में पुलिस दबिश से घबराकर कांड में संलिप्त तीन आरोपियों ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.

 

गया जी के वजीरगंज थाना अंतर्गत बिहियाइन गांव में बीते 25 जुलाई को आईटीबीपी के जवान संजय कुमार की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. संजय कुमार छुट्टी में अपने घर आए हुए थे. खेती के कार्य को देखकर वह वापस अपने मकान में लौट रहे थे. इसी क्रम में घर के समीप कुछ दूरी पर ही अपराधियों ने घेर कर लाठी डंडे से हमला कर दिया.

 

इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई थी. इस घटना में संलिप्त रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. वहीं, पुलिस की लगातार छापेमारी से घबराकर तीन आरोपितों ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.

 

वहीं, बताया जाता है, कि सरेंडर करने वाले अपराधी एक ही परिवार के हैं. सरेंडर करने वाले अपराधियों में चंदन यादव, रूपेश यादव और महेंद्र यादव शामिल हैं. सभी वजीरगंज थाना के बिहियाइन गांव के रहने वाले हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp