तीसरे सप्ताह घटा विदेशी मुद्रा भंडार, 572.712 अरब डॉलर बचा कोष, 20 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा इसे भी पढ़ें - पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-teacher-recruitment-scam-arrest-sword-hangs-on-ministers-partha-chatterjee-and-arpita-20-crore-cash-found-during-raids/">पश्चिम
बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, छापेमारी के दौरान मिले है 20 करोड़ नकद
दोनों नक्सली कई गतिविधियों सहित अपराधिक घटनाओं में शामिल रहा हैं
गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान श्रवण कुमार यादव और अनिल भारती के रूप में हुई है. श्रवण यादव गया जिले के मैगरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं अनिल भारती रोशन गंज थाना क्षेत्र का निवासी है. बताया जा रहा है कि नक्सली श्रवण यादव के खिलाफ बिहार के के विभिन्न थानों में कई नक्सली गतिविधियों सहित अपराधिक घटनाओं में मामले दर्ज हैं. दोनों लंबे समय से जंगल में रहकर लोगों के बीच खौफ फैला रहे थे. इन दोनों की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. इसे भी पढ़ें - Corona">https://lagatar.in/corona-update-218-new-patients-found-in-jharkhand-in-24-hours-two-died-156-recovered/">Coronaupdate: झारखंड में 24 घंटे में मिले 218 नये मरीज, दो की मौत, 156 हुए स्वस्थ
नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा
गौरतलब है कि गया और औरंगाबाद जिलों में पुलिस और सुरक्षाबलों विशेष अभियान चला रही है. जिसमें कई उपलब्धियां भी हासिल हुई है. 2 माह पहले पुलिस ने नक्सल क्षेत्र के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एके-47 और एके 56 जैसे घातक हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया था.साथ ही कई नक्सलियों की भी गिरफ्तारी हुई है. गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. विभिन्न थाना क्षेत्रों लुटुआ, इमामगंज, भदवर व मैगरा थाना क्षेत्रो में अभियान चलाया जा रहा है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. इसे भी पढ़ें - UP">https://lagatar.in/up-dumper-tramples-kanwariyas-5-killed-two-in-critical-condition/">UP: डंपर ने कांवड़ियों को रौंदा, 5 की मौत, दो की हालत गंभीर [wpse_comments_template]

Leave a Comment