ठाकरे के नाम का इस्तेमाल करने पर शिंदे पर बरसे उद्धव, कहा, शिवसेना के बाप के नाम पर वोटों की भीख मत मांगो इसे भी पढ़ें - निलंबित">https://lagatar.in/suspended-ias-pooja-singhal-will-have-to-wait-for-bail-and-next-hearing-will-be-held-on-august-3/">निलंबित
IAS पूजा सिंघल को जमानत के लिए अभी करना होगा और इंतजार, 3 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
चूहों ने शव के चेहरे को कुतरा
बताया जा रहा है कि इस घटना को दबाने के लिए अस्पताल कर्मियों ने काफी कोशिश की, लेकिन परिजनों के हंगामे के बाद घटना प्रकाश में आया. नवादा जिला के गोविंदपुर थाने के विष्णुपुर गांव के रहने वाले 84 वर्षीय रामजी तिवारी को 21 जुलाई को भर्ती कराया गया था. रामजी तिवारी को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान 24 जुलाई की रात उसकी मौत हो गयी थी. रामजी तिवारी की मौत के समय कोई भी परिजन अस्पताल में मौजूद नहीं थे. जिस कारण शव को सुनसान जगह पर रख दिया गया था. जब 25 जुलाई की सुबह परिजन शव लेने पहुंचे तो देखा कि चेहरे को चूहों ने बुरी तरह से कुतर दिया है. इसे भी पढ़ें - धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-lord-shivas-procession-came-out-from-the-bhuli-durga-temple-courtyard/">धनबाद:भूली दुर्गा मंदिर प्रांगण से निकली भगवान शिव की बारात
इमरजेंसी के अंदर बनी सीढ़ी के नीचे रखा शव
मृतक के बेटे नंदकिशोर द्विवेदी ने बताया 24 जुलाई की रात करीब 9 बजे उसके पिता का निधन हो गया. अस्पताल में नहीं होने के कारण उसने कर्मचारियों से आग्रह किया था कि शव को सुबह ले जाएंगे. जबकि कर्मचारियों ने शव को रिसीव रात में ही करवा लिया ,लेकिन बॉडी को इमरजेंसी के अंदर बनी सीढ़ी के नीचे रख दी.जब हम लोग सुबह में पहुंचे तो देखा कि चेहरे को चूहों ने कुतर के खा गया हैं. जब इसकी शिकायत की गई तो कर्मचारियों ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. इसे भी पढ़ें - गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-rt-pcr-machine-waiting-to-be-installed-for-4-months/">गिरिडीह: 4 माह से इंस्टॉल होने का इंतज़ार कर रही है आरटी पीसीआर मशीन
इमरजेंसी विभाग के कर्मियों को सख्त हिदायत दिया गया
मगध मेडिकल अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ एनके पासवान ने कहा कि लापरवाही को देखते हुए इमरजेंसी विभाग के वार्डों के कर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त हिदायत दिया गया है कि किसी भी शव को मोर्चरी में ही रखना है. किसी भी हालत में दूसरी जगह पर शव को नहीं रखना है. हालांकि मामला संज्ञान में आया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेंगी. इसे भी पढ़ें - ईडी">https://lagatar.in/pavitra-yadavs-crusher-was-sealed-by-ed-team-doing-camp-in-sahibganj/">ईडीकी टीम ने पवित्र यादव का क्रशर किया सील, साहिबगंज में कर रही कैंप [wpse_comments_template]

Leave a Comment