Search

गया जी :  बाइक चोरी विवाद में रिटायर्ड होमगार्ड की चाकू घोंपकर हत्या, दो गिरफ्तार

Gaya Ji :  टिकुली गांव में बाइक चोरी को लेकर हुई कहासुनी हिंसक झड़प में 60 वर्षीय रिटायर्ड होमगार्ड सिपाही मुद्रिका यादव की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना मंगलवार की देर रात बेलागंज थाना क्षेत्र में हुई.

 

जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात मृतक के दामाद की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी. इस मामले में बेलागंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी. चोरी को लेकर मंगलवार रात गांव में मुद्रिका यादव और नीतीश कुमार तथा उनके पिता दिनेश यादव के बीच विवाद हुआ. विवाद बढ़ने पर नीतीश कुमार ने धारदार हथियार से मुद्रिका यादव पर हमला कर दिया.जिसमें गंभीर रूप से घायल मुद्रिका यादव की मौके पर ही मौत हो गई.

 

घटना की सूचना पर बेलागंज थाना के अपर थानाध्यक्ष कमलेश पासवान और सशस्त्र बल घटनास्थल पर पहुंचे. जिला मुख्यालय से डीएसपी रवि प्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की निगरानी कर रहे हैं.

 

पुलिस ने मुख्य आरोपी नीतीश कुमार और उनके पिता दिनेश यादव को हिरासत में ले लिया. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया भेजा गया. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp