Search

गयाजी : एनडीए उम्मीदवार ज्योति मांझी पर जानलेवा हमला

Gayaji: बिहार चुनाव 2025 के बीच गयाजी की बाराचट्टी से एक बड़ा मामला सामने आया है. केन्द्रीय मंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी की समधन पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. मांझी की समधन ज्योति मांझी बाराचट्टी विधानसभा से एनडीए की उम्मीदवार हैं. बता दें कि बाराचट्टी सीट पर दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा. 

 

बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई जब वे अपने समर्थकों के साथ खुली जीप में क्षेत्र का दौरा कर रही थीं. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंके जिसमें एक पत्थर उन्हें लग गया. हमले में उन्हें कंधे व सीने में चोटें आई हैं और उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस बल की तैनाती की गई है. भाजपा नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, समर्थकों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

 

बता दें NDA ने सीट बंटवारे के दौरान जीतन राम मांझी की पार्टी (हम) को 6 सीटें दी थी. जिसमें 3 सीट पर मांझी ने अपने परिवार के लोगों को उतारा. मांझी ने अपनी समधन, बहू और दामाद को टिकट दिया. बहू दीपा मांझी को इमामगंज से प्रत्याशी बनाया तो वही समधन ज्योति देवी को बाराचट्टी से उम्मीदवार बनाया जबकि जमुई की सिकंदरा सीट से दामाद प्रफुल्ल कुमार मांझी को टिकट दिया. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp