Search

बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर  गुरुवार को वोटिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

 Patna :  बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर  कल गुरुवार 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी.  बिहार  की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों का फैसला करेगी.  यह चरण  राज्य की राजनीतिक दशा-दिशा तय करेगा.

 

राजग और महागठबंधन दोनों पहले चरण में जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. खबरों के अनुसार प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. हर बूथ पर सशस्त्र बलों की तैनाती की जा चुकी है. 

 


आकलन है कि प्रति सीट औसतन 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है.  मुजफ्फरपुर और कुढ़नी में सर्वाधिक 20-20 उम्मीदवार मैदान में हैं.  अलौली, भोरे, परबत्ता में 5-5 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.  

 

 

चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि पहले चरण में कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.  हर बूथ पर सशस्त्र बल तैनात किये गये हैं.  आयोग के अनुसार सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. मुख्यालय से लाइव मॉनिटरिंग की जायेगी. 

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp