Champaran : कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा नेता राहुल गांधी के हरियाणा चुनाव में वोटों में चोरी के दावे पर मुहर लगाई. प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी ने यह दिखाने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है कि हरियाणा में चुनाव में कैसे धांधली हुई है.
#WATCH | West Champaran, Bihar: On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's claims of vote rigging in Haryana elections, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "Rahul Gandhi has done a press conference to show how elections were rigged in Haryana. I hope that fair elections will be… pic.twitter.com/zNQn4RG9FM
— ANI (@ANI) November 5, 2025
प्रियंका गांधी बिहार के पूर्वी चंपारण में पत्रकारों से मुखातिब थी. उन्होंने उम्मीद जताई कि बिहार में निष्पक्ष चुनाव होंगे, क्योंकि हमने ये मुद्दे उठाए हैं, लेकिन अगर चुनाव निष्पक्ष रूप से नहीं होते हैं, तो इसका मतलब है कि वे वही कर रहे हैं जो उन्होंने अन्य राज्यों में किया है. प्रियंका गांधी ने कहा, राहुल गांधी रुकने वाले नहीं हैं, राहुल गांधी हमेशा सच ही बोलेंगे.
प्रियंका गांधी ने पश्चिमी चंपारण में भी पत्रकारों से बातचीत की. राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर कि10फीसदी आबादी का सेना पर नियंत्रण है.,,प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे भाई ने ऐसा कुछ नहीं कहा, जिससे सेना का अपमान हो. मेरा भाई सेना की भलाई चाहता है. वह देशभक्त है. वह निडर है और पूरे देश को सच्चाई दिखाता है.
दरअसल मंगलवार को औरंगाबाद जिले के कुटुंबा में चुनावी रैली में दावा किया कि भारतीय सेना देश की आबादी के 10 फीसदी लोगों के नियंत्रण में है, जो समाज के ऊपरी तबके से आते हैं राहुल ने कहा था कि देश की 90 फीसदी आबादी दलित, महादलित, पिछड़े, अति पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों से आती है, लेकिन इन वर्गों की हिस्सेदारी न तो सेना में दिखती है, न बड़ी कंपनियों में और न ही ऊंचे सरकारी पदों पर नजर आती है.
प्रियंका गांधी ने सुझाव दिया कि मोदी जी एक अपमान मंत्रालय खोल लें. ताकि हम पर संस्थाओं के अपमान का आरोप लगाते रहें. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ये मोदी जी का साम्राज्य है जहां आपको कोई मदद नहीं मिलती. आपके (किसानों) कर्ज़ कभी माफ नहीं किये जाते, लेकिन अंबानी और अडानी जैसे लोगों के करोड़ों के कर्ज माफ़ कर दिये जाते हैं.
मोदी जी के साम्राज्य में बिहार की मज़बूत शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गयी है. प्रियंका गांधी ने कहा, अब नीतीश कुमार को किसी को परवाह नहीं है. कहा कि पीएम मोदी को चिंता थी कि कांग्रेस पार्टी के पोस्टरों में तेजस्वी यादव की छोटी तस्वीर दिखाई गयी है.
राजद के पोस्टरों में राहुल गांधी की छोटी तस्वीर दिखाई गयी है, तंज कसा कि वे राहुल गांधी और तेजस्वी के भविष्य के बारे में चिंतित हैं, लेकिन उन्हें जनता की चिंता नहीं है. वह देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन राज्य के सीएम को मंच पर नहीं बुलाते.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment