Gayaji : जिले के कोंच थाना क्षेत्र अंतर्गत रेना गुमटी के पास मंगलवार सुबह एक युवक और एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतकों की पहचान गुरारू थाना क्षेत्र के डीहा गांव निवासी चंदन चौधरी (23 वर्ष) और पूजा देवी (30 वर्ष) के रूप में हुई है.घटना की सूचना पर कोंच पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दोनों हाल ही में लौटे थे दिल्ली से
मिली जानकारी के अनुसार, पूजा देवी चार बच्चों की मां थीं. उनके परिवार में पति महादेव प्रसाद, दो बेटे और दो बेटियां हैं. वहीं, चंदन चौधरी भी विवाहित था और एक बच्चे का पिता था. बताया जा रहा है कि दोनों हाल ही में दिल्ली से अपने गांव लौटे थे.
मौके से जहरीला पदार्थ बरामद
पुलिस को घटनास्थल से चंदन चौधरी का आधार कार्ड, मोबाइल फोन और एक संदिग्ध जहरीला पदार्थ मिला है. इन साक्ष्यों के आधार पर प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है. मामले की जांच विभिन्न कोणों से की जा रही है.
जांच में जुटी पुलिस
कोंच थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल की गहन जांच की जा रही है.सभी संभावित पहलुओं पर जांच जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा किए जाने की उम्मीद है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment