Gayaji : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गयाजी के विष्णुपद मंदिर पहुंचीं. वहां उन्होंने विष्णुपद मंदिर में पितरों का पिंडदान किया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए थे. साथ ही पिंडदान को लेकर विष्णुपद मंदिर में भी विशेष व्यवस्था की गई थी. उड़ीसा क्षेत्र के पुरोहित मंगल झांगर के द्वारा पिंडदान कर्मकांड की प्रक्रिया संपन्न कराई गई.
इस मौके पर स्थानीय पुरोहित मंगल झांगर ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा पितरों की मोक्ष प्राप्ति को लेकर पिंडदान कर्मकांड किया गया है. पूरे धार्मिक विधि विधान के अनुसार पिंडदान की प्रक्रिया संपन्न कराई गई. उन्होंने कहा कि इस दौरान राष्ट्रपति को गयाजी में होने वाले पिंडदान कर्मकांड के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई है.
दरअसल, द्रौपदी मुर्मू के द्वारा पहली बार गयाजी में पिंडदान कर्मकांड किया गया है. इससे पहले उनके पूर्वजों ने भी यहां पिंडदान किया था, इससे संबंधित दस्तावेज भी उन्हें दिखाए गए.
पुरोहित ने कहा कि विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के द्वारा कुछ दिन पहले यह सूचना दी गई थी कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पिंडदान करने गया आ रही हैं. इसके बाद आज पिंडदान कर्मकांड संपन्न कराया गया है. पिंडदान करने के बाद वे वापस लौट गई.
Leave a Comment