Gayaji : बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गयाजी से एक ताजा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहशत और आक्रोश में डाल दिया है. गयाजी जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में पूजा के दौरान हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों को हड़कंप में डाल दिया.
जानकारी के अनुसार रोहित नाम का युवक पंडाल में डांस कर रहा था, तभी अचानक एक संदिग्ध युवक वहां पहुंचा और उसने सीधे रोहित के सीने में गोली मार दी. गोली लगते ही रोहित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान रोहित कुमार, उम्र 19 साल के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली की आवाज सुनते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोग पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग करने लगे.
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आसपास के CCTV फुटेज और गवाहों के बयान लेकर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी में जुट गई है.
Leave a Comment