Patna : बिहार की महिलाओं के आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 26 सितंबर को ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत की गई है. पहले चरण में 75 लाख महिलाओं को सहायता राशि दी गई थी. वहीं शुक्रवार को दूसरे चरण में राज्य की 25 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10,000 रुपये ट्रांसफर किए गए.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने लाभार्थी महिलाओं से संवाद किया और उन्हें सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि यह योजना केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मकसद महिलाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना है.
बाकी महिलाओं को 6 को मिलेगी सहायता राशि
मुख्यमंत्री ने बताया कि शेष महिलाओं को 6 अक्टूबर को राशि दी जाएगी. आगे हर सप्ताह नियमित रूप से किश्त जारी की जाएगी. सीएम ने कहा कि यह योजना महिलाओं को अपने घरेलू खर्चों में राहत देने के साथ-साथ छोटे स्तर पर स्वरोजगार शुरू करने का अवसर भी देगी. महिलाएं इस राशि का उपयोग छोटे व्यापार, बच्चों की शिक्षा या स्वास्थ्य संबंधित जरूरतों में कर सकेंगी.
राजद पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में योजनाओं का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंचता था. लेकिन अब कानून का राज कायम है और सरकार की प्राथमिकता है कि हर परिवार तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचे.
चुनाव को लेकर महिलाओं से की अपील
कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने महिलाओं से अपील की कि वे राज्य में हो रहे विकास कार्यों पर ध्यान दें और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक हैं और महिलाओं की भागीदारी लोकतंत्र और विकास दोनों के लिए बेहद जरूरी है.
योजना से महिलाओं की जिंदगी में आएगा बड़ा बदलाव
नीतीश कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि योजना को राज्य के हर जिले में प्रभावी तरीके से लागू किया जाए और पात्र महिलाओं का समय पर पंजीकरण कर भुगतान सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने साफ किया कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से यह योजना महिलाओं की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment