Search

गाजा संघर्ष विराम लागू, हमास ने 20 जीवित बंधकों को छोड़ा, नेतन्याहू ने  ट्रंप की शान में कसीदे पढ़े, Israel Prize देने की घोषणा की


Tel Aviv :  प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज सोमवार को इजरायली संसद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शान में जमकर कसीदे पढ़े और उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान इजरायल प्राइज(Israel Prize) देने की घोषणा की. यह किसी गैर-इजरायली नागरिक को दिया जाने वाला पहला सम्मान है. बता दें कि गाजा संघर्षविराम समझौता आज से लागू हो गया है.

 

 

 

 

गाजा संघर्षविराम लागू किये जाने को लेकर डोनाल्ड ट्रंप इजरायल की संसद में पहुंचे. अहम बात यह है कि समझौते के तहत  हमास ने आज सभी 20 जीवित बंधकों को अंतरराष्ट्रीय मानवीय संगठन रेड क्रॉस के अधिकारियों के हवाले कर दिया है. नेतन्याहू द्वारा ट्रंप को सम्मान दिये जाने की घोषणा किये जाने पर संसद में उपस्थित सांसदों ने तालियां बजाई और ट्रंप के सम्मान में खड़े होकर उनका स्वागत किया.

 

 

नेतन्याहू ने ट्रंप को व्हाइट हाउस में इजरायल का सबसे बड़ा मित्र करार दिया. कहा कि मैंने कभी किसी को इतनी तेज़ी से  निर्णायक रूप से दुनिया को बदलते हुए नहीं देखा, जैसा इजरायल के मित्र डोनाल्ड ट्रंप ने किया.

 


दरअसल डोनाल्ड ट्रंप के गाजा पीस प्लान के कारण गाजा पट्टी में शांति आयी है. नेतन्याहू ने बंधकों की रिहाई के लिए लॉन्च किये गये अमेरिकी सैन्य अभियान ऑपरेशन मिडनाइट हैमर की तारीफ करते हुए कहा कि यह सबसे उपयुक्त नाम है, क्योंकि आधी रात के तुरंत बाद आपने वास्तव में दुश्मनों को हथौड़े से मारा. नेतन्याहू ने संसद में बताया कि ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए भी इजराइल मे नामांकित किया है. 

 

 

नेतन्याहू ने कहा कि ट्रंप की भूमिका  के कारण  इजरायली बंधकों की रिहाई सुनिश्चित हो सकी है. बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि  ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार दिलाने के लिए इजरायल वैश्विक स्तर पर अभियान चलायेगा.  गाजा संघर्षविराम समझौते को लेकर  बता दें कि हमास ने आज सोमवार को सभी 20 जीवित बंधकों को अंतरराष्ट्रीय मानवीय संगठन रेड क्रॉस के अधिकारियों क हवाले कर दिया.इजराइल की सेना ने यह जानकारी दी.  

 

 

खबरों के अनुसार हमास ने सोमवार सुबह पहले सात बंधकों को छोड़ा.  13 को कुछ घंटे बाद रिहा किया. सूत्रों के अनुसार शेष 28 मृत बंधकों के शव संघर्ष विराम शर्तों के तहत सौंपे जायेंगे. कब सौंपे जायेंगे, इसका समय अभी तय नहीं है. 

 

 

अहम बात यह है कि इजराइली टेलीविजन चैनलों द्वारा जैसे ही बंधकों को रेड क्रॉस  को सौंप दिये जाने की सूचना प्रसारित की गयी. बंधकों के परिवार को सदस्य और दोस्त  खुशी से झूम उठे. हजारों इजराइलियों ने देश भर में सरकारी टेलीविजन पर इन बंधकों की रिहाई को देखी. रिहाई को लेकर तेल अवीव में भव्य समारोह का आयोजन किया किया जा रहा है.

 

 

एक खबर और है कि कैदियों के आदान प्रदान के तहत रिहा किये जा रहे फलस्तीनी कैदियों को लेकर रेड क्रॉस की दो बसें ओफर जेल से रवाना हो गयी है
जानकारी के अनुसार युद्धविराम समझौते पर मुहर लगने के बाद डोनाल्ड ट्रंप आज सोमवार सुबह इजराइल पहुंचे.  

 

 

व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान के अनुसार ट्रंप बंधकों के परिवारों से मिलेंगे, वह इजराइल की संसद नेसेट को संबोधित करेंगे. इससे पहले ट्रंप ने एयर फोर्स वन  में अपने साथ यात्रा कर रहे पत्रकारों  को सूचना दी, युद्ध समाप्त हो गया है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp