भारत के 54 फीसदी निवेशकों ने पहली बार किया निवेश
जेमिनी की रिपोर्ट के अनुसार, इस लिस्ट में शामिल टॉप 3 देशों में नये निवेशकों की संख्या में बेतहाशा इजाफा हुआ है. भारत के 54 फीसदी निवेशकों ने पिछले एक साल में पहली बार क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया है. वहीं ब्राजील और हांगकांग की बात करें तो दोनों देशों के 51 फीसदी निवेशकों ने पहली बार क्रिप्टो में इन्वेस्ट किया है. इसे भी पढ़े : खादी">https://lagatar.in/6-retired-workers-licking-khadi-board-like-termites-even-at-age-70-75-years-chair-is-not-leaving/">खादीबोर्ड को दीमक की तरह चाट रहे 6 रिटायर्ड कर्मी, 70-75 साल की उम्र में भी नहीं छूट रही कुर्सी
20 देशों के 30,000 व्यक्तियों से ली गयी राय
बता दें कि क्रिप्टो एक्सचेंज जेमिनी ने नवंबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच दुनियाभर के 20 देशों में सर्वेक्षण किया. जिसमें 30,000 व्यक्तियों से उनकी राय पूछी गयी. टॉप-3 देशों की बात करें तो इस सर्वे में भारत से 1706, ब्राजील से 1700 और हांगकांग से 1105 निवेशकों ने अपनी राय दी थी. इनके राय के आधार पर ही कंपनी ने सर्वे रिपोर्ट पेश की है. इसे भी पढ़े : पहल">https://lagatar.in/initiative-cm-gave-appointment-letter-to-mother-of-late-rupesh-pandey-financial-assistance-of-5-lakhs/">पहल: दिवंगत रूपेश पांडेय की माता को सीएम ने दिया नियुक्ति पत्र, 5 लाख की आर्थिक सहायता
टैक्स के बावजूद भारत की महिलाओं की दिलचस्पी क्रिप्टो में बढ़ी
जेमिनी रिपोर्ट में एक और बात सामने आयी है. क्रिप्टो मार्केट में भले ही अस्थिरता है. लेकिन इसमें दुनियाभर की दिलस्पी बढ़ी है. भारत सरकार ने क्रिप्टो पर भारी भरकम टैक्स लगा दिया है. इसके बावजूद क्रिप्टो में निवेश करने वाली महिलाओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. क्रिप्टो में निवेश करने के मामले में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/ranchi-art-school-student-aron-won-international-award-by-defeating-4500-children-from-79-countries/">रांची: कलाकृति स्कूल के अरोन ने 79 देशों के बच्चों को परास्त कर जीता अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
भारत में क्रिप्टो की कमाई पर 30 फीसदी टैक्स
एक ओर जहां दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. तो भारत भी इस मामले में खुद के सबसे ऊपर बनाए हुए है. ऐसे समय में भी जबकि भारत में सरकार ने क्रिप्टो एसेट से लाभ पर 30 फीसदी का भारी-भरकम टैक्स लगाया है. साथ ही क्रिप्टो ट्रांजेक्शन पर एक फीसदी टीडीएस काटने का नियम भी लागू किया गया है.भारत में क्रिप्टो पर 50% टैक्स की सिफारिश
बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने भारत में क्रिप्टो पर 50 फीसदी टैक्स की सिफारिश की थी. उन्होंने कहा था कि भारत को क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल संपत्ति से होने वाले लाभ पर 50 फीसदी तक टैक्स लगाने पर विचार करना चाहिए. इसे भी पढ़े : मुर्तजा">https://lagatar.in/murtaza-abbasi-confesses-is-wrong-with-muslims-hence-the-attack-on-gorakhnath-temple/">मुर्तजाअब्बासी का कबूलनामा, मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है, इसलिए किया गोरखनाथ मंदिर में हमला [wpse_comments_template]

Leave a Comment