Search

राखा कॉपर भूतपूर्व कर्मचारी संघ की आम सभा, 23 को HCL प्रबंधन को ज्ञापन सौंपने का निर्णय

  • एचसीएल और बिचौलिए 10 हजार में बेच रहे हैं नौकरी : मनोज प्रताप सिंह
  • राखा कॉपर भूतपूर्व कर्मचारी संघ की आम सभा
  • 23 को HCL प्रबंधन को ज्ञापन सौंपने का निर्णय

Jadugoda :  राखा कॉपर भूतपूर्व कर्मचारी संघ की ओर से रविवार को राखा कॉपर परिसर स्थित दुर्गा मंडप में एक विशाल आम सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में बड़ी संख्या में भूतपूर्व कर्मचारियों और उनके आश्रितों ने भाग लिया.

 

आम सभा में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 23 जुलाई को एचसीएल (हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड) प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा जाएगा और भूतपूर्व कर्मचारियों की मांगों को मजबूती से रखा जाएगा.  सभा में वक्ताओं ने कहा कि कंपनी पहले भूतपूर्व कर्मचारियों की सुने और उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे, अन्यथा प्लांट को चलने नहीं दिया जाएगा.

 

भाजपा नेता मनोज प्रताप सिंह का आरोप, 10 हजार में बिक रही नौकरी

सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता मनोज प्रताप सिंह ने एचसीएल प्रबंधन और बिचौलियों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि एचसीएल और बिचौलिए मिलकर 10,000 में नौकरी बेच रहे हैं और इन बिचौलियों को कंपनी का संरक्षण प्राप्त है.

उन्होंने आगे कहा कि भूतपूर्व कर्मचारियों को उनकी बकाया राशि तक नहीं दी जा रही है. कंपनी ने 2001 में नौकरी से हटाए गए कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि उनके आश्रितों को नौकरी दी जाएगी और बकाया का भुगतान किया जाएगा, लेकिन आज तक यह वादा अधूरा है. यदि कंपनी नियोजन नहीं देती है, तो प्लांट को यहां से हटा लिया जाए. 

उन्होंने कहा कि 1969 में जब इस माइंस में उत्पादन शुरू हुआ था, तब इन कर्मचारियों ने खून-पसीना बहाया था, लेकिन अब उनके अधिकारों की अनदेखी की जा रही है. 

 

पूर्व कर्मचारियों का बकाया हड़पने की कोशिश कर रही कंपनी

मनोज प्रताप सिंह के अलावा लिटा मुर्मू, विशाल मुर्मू , विश्वनाथ  महतो और तापस मदीना ने भी सभा को संबोधित किया. सभी वक्ताओं ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधानों को आगे कर कंपनी पूर्व कर्मचारियों का बकाया हड़पने की कोशिश कर रही है, जबकि कंपनी के निर्माण में असली योगदान इन कर्मचारियों का रहा है. 

 

नई कमेटी का गठन, विश्वनाथ महतो अध्यक्ष और मनोज प्रताप महामंत्री चुने गए

इस मौके पर राखा कॉपर भूतपूर्व कर्मचारी और आश्रित संघ की नई कमेटी का गठन भी किया गया. सर्वसम्मति से विश्वनाथ महतो को अध्यक्ष और भाजपा नेता मनोज प्रताप सिंह को महामंत्री चुना गया. इसके अलावा लिटा राम मुर्मू, विशाल महतो व अरविंद कुमार भक्त को उपाध्यक्ष, अजित पात्रों को सचिव और वी. एन. शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया.  कमेटी में प्लांट के आसपास के गांवों के भूतपूर्व कर्मचारियों को प्रतिनिधित्व दिया गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp