Ghatshila (Rajesh Chowbey) : खेरवाल दिशोम जाहेरगाड़ चेंगजोड़ा में दिशोम बाहा बोंगा पर्व पारंपरिक विधि विधान व हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को मनाया गया. नायके गोपीनाथ मुर्मू ने मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजा अर्चना किया. उसके बाद हजारों श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. इससे पहले नायके बाबा को ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक नृत्य करते हुए नायके बाखुल से जाहेरगाड़ तक ले जाया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : गोलमुरी में फूड डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट कर लूट
जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू के नेतृत्व में आयोजित इस बाहा बोंगा में दर्जन भर बाहा नृत्य मंडलियों ने भाग लिया. श्रीमती मुर्मू ने संबोधित करते हुए कहा कि बाहा बोंगा आदिवासियों का महान पर्व है. इसके माध्यम से जनजातीय समाज प्रकृति में होने वाले परिवर्तन को उत्सव के रूप में मनाते है. इस समय नए फूल, फल व नए पत्ते का आगमन होता है. जिसे जनजातीय समाज सहर्ष स्वीकार करता है. उन्होंने कहा कि प्रकृति का सम्मान ही बाहा बोंगा की आराधना है. शाम में आंधी बारिश के बावजूद बाहा बोंगा में हजारों लोग डटे रहे.
इसे भी पढ़ें : अग्रिम पंक्ति में था, फिर भी पार्टी ने काट दिया मेरा टिकट: राजधनी यादव
बंगाल से आए शैलानियों ने भी बाहा बोंगा का लुत्फ उठाया. इस मौके पर जाहेर गाड़ के संस्थापक दिवंगत कुनाराम मुर्मू की धर्मपत्नी फुलमनी मुर्मू, मुखिया तारामणि मुंडा, कमेटी के सदस्य सह मुखिया फागु सोरेन, शांखो मुर्मू, लखन मुर्मू, रामसाय सोरेन, सुदाम मुर्मू, फागु मुर्मू, भादो माण्डी, जुझार सोरेन, सुनाराम हांसदा, बिशु टुडू, राम किशोर मुर्मू समेत अनेक लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : सीबीआई रेड के बाद अब ईडी ने महुआ मोइत्रा को 28 मार्च को तलब किया, दर्शन हीरानंदानी को भी बुलाया
बहरागोड़ा : अतिक्रमण हटाने के लिए जिप सदस्य ने सौंपा ज्ञापन
Bahragora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमूड़िया अवस्थित जिला परिषद के जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोकने के लिए जिला परिषद सदस्या फुलमनी मुर्मू ने अनुमंडल अधिकारी सह बहरागोड़ा अंचल अधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने बताया कि मानुषमूड़िया मध्य विद्यालय के समझ अवस्थित जिला परिषद के जमीन पर गांव के ही कई लोगों द्वारा सैलून आदि दुकानों का निर्माण रातों-रात कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : पलामू पुलिस ने किया कई मामलों का खुलासा, लाखों का गांजा व हथियार बरामद
इसमें जिला परिषद के मौखिक आदेश का अनुपालन नहीं करने से वे मामले की जानकारी लिखित रूप से अनुमंडल पदाधिकारी सह बहरागोड़ा अंचल अधिकारी व बरसोल थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर यथा शीघ्र अतिक्रमण मुक्त करने का आग्रह किया.
इसे भी पढ़ें : पुटकी : माचिस फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
बहरागोड़ा में आंधी तूफान ने मचायी तबाही
Bahragora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में विगत सोमवार को शाम आये आंधी तूफान से कई स्थानों पर बिजली का खम्भा टूटकर गिर गया.वहीं कई क्षेत्र में ओले भी पड़े. तेज आंधी के कारण यहां के अंजली कुंडू का घर के छप्पर उड़ गए. बुधवार को मुखिया राम मुर्मु अंजली कुंडू के घर पहुंच कर निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारी को अवगत करा कर जल्दी उनको अबुआ आवास देने के लिए मांग किये.खांडामौदा में बिजली के खंभा गिर जाने के कारण 15 घंटे तक बिजली नहीं रहने से लोग बेहाल रहे.
इसे भी पढ़ें : अग्रिम पंक्ति में था, फिर भी पार्टी ने काट दिया मेरा टिकट: राजधनी यादव
मानुष मुड़िया के बाहाबोंगा पर हो रहे कार्यक्रम स्थल पर पेड़ की डाली गिर जाने का कारण मुखिया राम मुर्मु के माता रूपी मुर्मु व गुरुपद मुर्मु गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों को तुरंत बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गुरुपद मुर्मु की कमर टूट जाने के कारण उनको बेहतर इलाज के लिए बारीपदा अस्पताल रेफर कर दिया गया वही रूपी मुर्मु को इलाज के बाद छोड़ दिया गया है.
[wpse_comments_template]