Ghatshila (Rajesh Chowbey) : धालभूमगढ़ प्रखंड के रघुनाथडीह गांव के टोला जयरामडीह निवासी तोताराम मांडी, शिला कर्मकार एवं पानो टुडू को भाजपा नेता लखन मार्डी ने तिरपाल दिया है. तीनों के घर का छप्पर पुआल का है. तेज बारिश में पानी घर में टपकने लग जाता है. इससे बचने के लिए तीनों को तिरपाल दिया गया है. लगातार दो दिन से तेज बारिश के कारण से गरीबों के पुआल वाले घरों में अत्यधिक पानी टपक रहा था. घर के अंदर चूल्हा में पानी भरा जा रहा था. इस वजह से वे लोग खाना भी नहीं बना पा रहे थे. रहने में भी दिक्कत हो रही थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना लखन मार्डी को दी.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : ठेकेदार के गैरेज व स्टोर का ताला तोड़ हजारों की चोरी
मार्डी जयरामडीह गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से बातचीत की और तिरपाल दिया. उन्होंने आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए धालभूमगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात की. मौके पर सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ बेहरा, पवित्र मन्ना, महीला समाज सेवी काजल मार्डी, राम हेंब्रम, लंकेश्वर कर्मकार, दुलारी मांडी, दीपक मुर्मू,सावना टुडू,सिनगो मुर्मू, काजल सबर,तुलसी मुर्मु,चूड़ामणि मुर्मु ,माइनो मुर्मू,रितेश टुडू,आदि ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : बजरंग इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी सर्विसेज की 16वीं वर्षगांठ पर रुद्राभिषेक
[wpse_comments_template]