Search

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव : मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू

Ranchi : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 45-घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SSR) शुरू किया गया है. यह पुनरीक्षण 1 जुलाई 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर किया जा रहा है.

 

सोमवार को निर्वाचन सदन में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से छूटे नहीं और कोई भी अयोग्य व्यक्ति इसमें शामिल न हो, इसके लिए सभी दल प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल एजेंट (BLA-1 और BLA-2) की नियुक्ति सुनिश्चित करें.

 

रवि कुमार ने बताया कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के उन मतदान केंद्रों का समायोजन किया गया है, जहां मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक थी. उन्होंने जानकारी दी कि प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 2 सितंबर को, दावा एवं आपत्ति की अवधि के लिए 2 से 17 सितंबर तक का समय रखा गया है, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 सितंबर को होगा.

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे इस प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग करें और सुनिश्चित करें कि 1 जुलाई 2025 तक 18 वर्ष पूरे कर चुके सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हों.बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर समेत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व अन्य निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद रहे

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp