Search

घाटशिला उपचुनाव में सुदेश महतो ने बाबूलाल सोरेन के पक्ष में किया जनसंपर्क अभियान

Ghatsila : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष  सुदेश महतो ने आज घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में प्रचार अभियान चलाया. उन्होंने चतरो और सिंहपुरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो की ‘बांटो और राज करो’ नीति को जनता समझ चुकी है. अब जनता भ्रमित नहीं होगी. इस बार का वोट झारखंड की राजनीति में बदलाव का संदेश देगा.

Uploaded Image

महतो ने कहा कि घाटशिला की जनता एकजुट होकर एनडीए उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के समर्थन में खड़ी है. उन्होंने इसे केवल एक विधानसभा चुनाव नहीं, बल्कि झारखंड की राजनीति की दिशा तय करने वाला निर्णायक जनादेश बताया.

 

महतो ने कहा कि यह चुनाव झारखंड की 6 वर्षों की सरकार की नाकामियों का प्रतीक है. जनता अब बदलाव चाहती है और इस बार का जनादेश राज्य की नीति और नीयत दोनों को तय करेगा. उन्होंने धालभूमगढ़ के मुरुडीह, बुराकाटी, जोलकाटा, भाकर समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और कहा कि चुनाव उन्हीं मुद्दों पर लड़ा जाएगा जो जनता की जरूरतों से जुड़े हैं.

 

महतो ने ‘मंईयां सम्मान योजना’ को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह योजना सरकार की अक्षमता का उदाहरण है. एक साल भी यह सही ढंग से नहीं चल पाई. लगभग 6.50 लाख महिलाओं के नाम सूची से हटा दिए गए. यह ‘महिला सम्मान योजना’ नहीं बल्कि ‘महिला अपमान योजना’ बन गई है.

 

रोजगार की स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं को 25 वर्षों से केवल आश्वासन मिला है. हजारों पद खाली हैं, लेकिन सरकार नौकरियां देने से बच रही है. युवाओं के भविष्य से ऐसा खिलवाड़ किसी अपराध से कम नहीं.

 

महतो ने काशिदा में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में भी हिस्सा लिया और उपचुनाव को लेकर विस्तृत रणनीति पर चर्चा की. उन्होंने दोहराया कि आजसू पार्टी एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में जनता के मुद्दों, क्षेत्रीय विकास और सुशासन को आधार बनाकर चुनाव लड़ रही है.

 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, विधायक शत्रुघ्न महतो, डॉ लंबोदर महतो, हरेलाल महतो, कन्हैया सिंह, निर्मला भगत, फूल कुमारी देवी, सरिता देवी, बबिता देवी, सत्यनारायण महतो, संजय मेहता, राजेश महतो, नवीन महतो, सपन सिंह देव सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp