Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड के मऊभंडार स्थित कुतलुडीह फाटक को अज्ञात चार पहिया वाहन ने सोमवार को रएलवे फाटक को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि पूर्व से ही फाटक बंद था, इसी बीच पहुंचा अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार से दोनो फाटक को टक्कर मार कर तोड़ते हुए अज्ञात वाहन के चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. इससे फाटक क्षतिग्रस्त हो गए.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : तोपचांची की शृष्टि ने बैंक पीओ परीक्षा में लहराया सफलता का परचम
वहीं गेटमैन की सूचना पर आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली तथा जांच में जुटी. गेटमेन द्वारा फाटक टूटने के बाद इमरजेंसी फाटक से काम चलाते हुए ट्रेनों को पास कराया. आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि यह जांच का विषय है कि रेलवे फाटक तोड़ते हुए भाग जाना बड़ी बात है. संदेह है कि वाहन चालक किसी घटना को अंजाम देने के लिए इस तरह का अपराध किया है.
इसे भी पढ़ें : बिहारः पटना में सीएम आवास घेरने जा रहे अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज
बहरागोड़ा : टिनी टॉयज विद्यालय में मना स्वागत समारोह
Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र अवस्थित टिनी टॉयज विद्यालय के दोनों शाखा जिसमें टिनी टॉयज प्ले स्कूल मोहनपुर एवं टिनी टॉयज पब्लिक स्कूल इचड़ाशोल विद्यालय में सोमवार को स्वागत समारोह मनाया गया.इसके साथ ही वार्षिक परीक्षा के परिणाम स्वरूप प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को बेस्ट अवार्ड से नवाजा गया.साथ ही साथ बेस्ट एक्टिविटी और बेस्ड अटेंडेंस का अवार्ड भी दिया गया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : एक महीने से बेर खाकर जी रहे थे दिव्यांग विक्रम लागुरी
इससे विद्यार्थीयों का ध्यान पढ़ाई के प्रति आकृष्ट और विभिन्न खेलकूदों के प्रतिबिंब किया गया. वहीं विद्यालय के निर्देशक विनय कृष्ण दास ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के प्रति आकर्षण बढ़ाने और कमजोर बच्चों का भी मनोबल बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार की नई एक्टिविटी विद्यार्थियों के सम्मुख प्रस्तुत करने पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसलिए इस तरह का कार्यक्रम विद्यालय में समय-समय पर होना बहुत जरूरी है. इस मौके पर प्रिंसिपल भूपति, वाइस प्रिंसिपल व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा सभी कक्षा के विद्यार्थी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : मुठभेड़ में शामिल उग्रवादी आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार, इंसास रायफल भी बरामद
बहरागोड़ा : पुलिस ने 123 लीटर अवैध विदेशी शराब किया जब्त
Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के राजलाबांध पंचायत अंतर्गत उईनाला गांव से सोमवार को बहरागोड़ा थाना प्रभारी विकास कुमार शर्मा के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाकर गांव के चिरंजीत पाल उर्फ छोटका पाल के घर से अवैध रूप से रखे पश्चिम बंगाल से मंगाए गए अवैध 123 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया है. जानकारी के अनुसार बहरागोड़ा थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ सोमवार की दोपहर को गुप्त सूचना के आधार पर चिरंजीत पाल उर्फ छोटका पाल के घर में छापामारी कर अवैध रूप से रखें 128 बोतल किंगफिशर बीयर विभिन्न ब्रांड का बंगाल का अवैध शराब की बोतल को जब्त किया गया है. वहीं पुलिस चिरंजीत पाल उर्फ छोटका पाल के विरुद्ध प्रार्थमिकी दर्ज करने में जुटी हुई है. इस संबंध में घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने बताया कि होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अवैध कारोबार के विरुद्ध जांच अभियान चला रही है.
इसे भी पढ़ें : बिहारः पटना में सीएम आवास घेरने जा रहे अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज
साथ ही इस पर रोकथाम लगाने हेतु लगातार प्रयास कर रही है. वहीं शराब कारोबारी चिरंजीत पाल उर्फ छोटका पाल छापेमारी के दौरान भागने में सफल हो गया. इसमें पुलिस अपने स्तर से प्रार्थमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से पश्चिम बंगाल से शराब लाकर इस क्षेत्र में खपाने का काम किया करता था. वह बड़े पैमाने पर अवैध शराब बिक्री का काम करता आ रहा है, जो कि पहली बार पुलिस के शिकंजे में आई है. इस मौके पर घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो, बहरागोड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती तथा पुलिस बल के जवान उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : एक महीने से बेर खाकर जी रहे थे दिव्यांग विक्रम लागुरी
बहरागोड़ा : महाविद्यालय में चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
Bahragora (Himangshu karan) : सोमवार को बहरागोड़ा महाविद्यालय के अंतर्गत ईएलसी के नोडल पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चंचल द्वारा महाविद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें मतदाता प्रतिज्ञा पत्र का वितरण किया गया साथ ही मतदान करने की शपथ दिलाई गई.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : तोपचांची की शृष्टि ने बैंक पीओ परीक्षा में लहराया सफलता का परचम
निश्चित रूप से जिन विद्यार्थियों का मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है वे वोटर हेल्पलाइन ऐप्प या अपने मतदान केंद्र के बीएलओ के माध्यम से नाम दर्ज करवा के होने वाले लोकसभा चुनाव महा पर्व में भाग लें.इस मौके पर डॉ तपन कुमार मंडल, सुरेन्द्र कुमार मौर्य, दुमरेंद्र राजन, समरेंद्र कुमार सिंह, एस के कर समेत महाविद्यालय के अध्यापकगण एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : एक महीने से बेर खाकर जी रहे थे दिव्यांग विक्रम लागुरी
[wpse_comments_template]