Search

गिरिडीहः गांडेय में 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 2 भाग निकले

Giridih : गिरिडीह पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गांडेय थाना क्षेत्र से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके दो साथी भाग निकले. यह जानकारी एसपी डॉ बिमल कुमार ने पपरवाटांड़ स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी. एसपी ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली कि गांडेय रोड के किनारे बैरगी गांव के समीप कुछ साइबर अपराधी फोन के जरिए ठगी कर रहे हैं.


सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खां के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने बताए गए स्थान पर छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों में गांडेय थाना क्षेत्र के दाब ग्राम निवासी साजिद अंसारी व नजाउल अंसारी तथा  अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जोरासिमर का रहने वाला चंदन कुमार मंडल शामिल है. उनके पास से चार मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड व दो एटीएम कार्ड जब्त किये गये हैं. जबकि गांडेय थाना क्षेत्र के दाब गांव के रहने वाले मो. आलम अंसारी व फारमुल अंसारी भागने में सफल रहे. 


एसपी ने बताया कि पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वे एयरटेल पेमेंट बैंक के ग्राहकों को बैंक अधिकारी बनकर कॉल करते थे और उन्हें झांसे में लेकर ओटीपी प्राप्त कर खाते से पैसे निकाल लेते थे. इस मामले में साइबर थाना में कांड संख्या 36/2025 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, पुलिस इंस्पेक्टर पुनित गौतम, एएसआई गजेंद्र कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp