Search

गिरिडीह : गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर प्रभात फेरी निकली

Giridih :  विश्व समाज को मानवता और सेवा का अमर संदेश देने वाले सिखों के प्रथम गुरु और सिख समाज के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर गुरुवार को सिख परिवार द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई.प्रभात फेरी पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर मकतपुर चौक, जिला परिषद चौक होते हुए टावर चौक से बक्सीडीह पहुंची.

 

प्रभात फेरी के समापन स्थल पर संगतों का पुष्पवर्षा कर सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया. पूरे मार्ग में सिख संगतों ने गुरबाणी कीर्तन गाया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. फेरी की समाप्ति के बाद महिलाओं द्वारा शब्द-कीर्तन और अरदास संपन्न कर जलपान की सेवा की गई.

 

कार्यक्रम में सचिव नरेंद्र सिंह शम्मी, सरदार मंजीत सिंह सलूजा, नरेंद्र सिंह, जसविंदर कौर कालरा, परमजीत सिंह कालू, सुधीर आनंद, अमरजीत कौर, गुरविंदर सलूजा और चरणजीत कौर समेत बड़ी संख्या में सिख संगत शामिल हुए.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp