Giridih : जिले में आज अहले सुबह करीब 3 बजे सड़क हादसा हो गया. यहां जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ- गिरिडीह मुख्य मार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर बुढ़वा तालाब में पलट गया. घटना के बाद चालक और उप चालक मौके से फरार हो गया.
स्थानीय लोगों के अनुसार, तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ. ग्रामीण जब सुबह टहलने निकले तो तालाब में ट्रक को पलटा देखा.इसके बाद जमुआ थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
खबर लिखे जाने तक ट्रक को तालाब से बाहर नहीं निकाला गया था. ट्रक में क्या लोड था और वह कहां जा रहा था, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस ट्रक को बाहर निकालने और ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment