Giridih : जिले के उदनाबाद स्थित शिवम आयरन एंड स्टील प्लांट में सोमवार की देर बड़ा हादसा हो गया. यहां फैक्ट्री के ओपनकास्ट यूनिट में काम कर रहे मजदूर की एक हादसे में मौत हो गई. इसके बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और फैक्ट्री के बाहर जमकर हंगामा करने लगे.
ओपनकास्ट यूनिट में काम करने के दौरान हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उदनाबाद निवासी मुकेश वर्मा उर्फ लालू (25 वर्षीय) रोज की तरह फैक्ट्री के ओपनकास्ट यूनिट में काम कर रहा था. इसी दौरान हादसा हुआ और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए ले गए, जहां उसकी मौत हो गई.
फैक्ट्री प्रबंधन व परिजनों के बीच वार्ता शुरू
मजदूर की मौत के बाद उसके परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में फैक्ट्री गेट पर इकट्ठा हो गए. लोगों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने उचित मुआवजा और आश्रित को स्थायी नौकरी देने की मांग की.
सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित भीड़ को शांत कराने की कोशिश की. पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन और मृतक परिवार के बीच वार्ता भी शुरू कराई. खबर लिखे जाने तक वार्ता जारी थी और मुआवजा राशि पर सहमति बनाने की कोशिश की जा रही थी.
श्रम कानूनों और सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने का आरोप
स्थानीय लोगों ने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन मजदूरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है, जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. लोगों का आरोप है कि श्रम कानूनों और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है, जिसका खामियाजा मजदूरों की जान देकर चुकाना पड़ रहा है.
मुकेश वर्मा की असामयिक मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे इलाके में भी शोक की लहर दौड़ गई है. ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों पर कठोर कार्रवाई और मृतक परिवार को जल्द से जल्द न्याय देने की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment