Giridih : विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को गिरिडीह सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई. सदर अस्पताल की डॉ. रेखा झा ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की. रैली में अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मियों ने भाग लिया. सभी लोग अपने हाथों में एड्स के बारे में जागरूकता से संबंधित पोस्टर लेकर चल रहे थे. रैली सदर अस्पताल से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस अस्पताल पहुंची.
डॉ. रेखा झा ने अपने संबोधन में लोगों से कहा कि एड्स का नाम सुनकर भयभीत न हों. तुरंत इलाज शुरू कराएं. उन्होंने कहा कि एड्स का इलाज संभव है. पिछले कई वर्षों से पीड़ित मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से हो रहा है. लोग जागरूक बनें. मौके पर डॉ. रचना शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment