Search

रांची: पति ने पहले की पत्नी की हत्या, फिर उसी हथियार से काटा खुद का गला

Ranchi: जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र के रिंगरोड स्थित हेहल टोल प्लाजा के पास हत्या की घटना सामने आई है. सोमवार को आपसी विवाद में एक पति लालू करमाली ने पहले अपनी पत्नी ममता देवी की धारदार हथियार से मारकर निर्मम हत्या कर दी और फिर उसी हथियार से खुद का गला काट लिया. गंभीर अवस्था में लालू करमाली को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

 

आपसी विवाद बना खूनी खेल का कारण 


जानकारी के अनुसार, लालू और ममता ने लव मैरिज किया था. पति-पत्नी के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था. लालू टोल प्लाजा पर काम करता था. वहीं पर उसका घर भी था. इसी दौरान सोमवार को विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने आवेश में आकर अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गई. 

 

पति ने घटनास्थल से भागने की कोशिश नहीं की, बल्कि उसने उसी धारदार हथियार का इस्तेमाल कर खुद का गला काट लिया. घटना की सूचना मिलते ही अनगड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच में जुटी हुई है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp