Giridih : नगर थाना क्षेत्र के नेताजी चौक के पास सोमवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान अलकापुरी निवासी 28 वर्षीय रोहित सिंह राठौर के रूप में हुई है. हादसे के बाद आक्रोशितों ने शव रखकर सड़क पर जाम कर दी, जिससे आवागमन बाधित हो गया.
ट्रेलर की टक्कर से दूसरे ट्रक के नीचे दबा
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों के बताया कि रोहित सिंह अपनी बाइक से झंडा मैदान से क्रिकेट मैच देखकर घर लौट रहा था. जैसे ही रोहित नेताजी चौक पहुंचा, तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर की रफ्तार इतनी तेज थी कि वे बाइक सहित एक अन्य ट्रक के नीचे जा दब गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रेलर चालक और खलासी फरार हो गया.
समझा-बुझाकर यातायात बहाल करवाया
घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो उठे और शव को सड़क पर रखकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. भीड़ ने ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की. सूचना पर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी कौशर अली, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन और पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाकर यातायात बहाल कराया.
सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग
घटना से मृतक के परिवार और पूरे इलाके में शोक की लहर है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नो-एंट्री बंद होने के बाद भारी वाहन तेज रफ्तार से शहर की सड़कों से गुजर रहे हैं, जिससे हादसों की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment