Search

गिरिडीहः बाइक सवार अपराधियों ने जेवर व्यवसायी विशाल सोनी के साथ की लूटपाट

इसी बाइक पर सवार थे विशाल सोनी.

Giridih : गिरिडीह  जिले के जमुआ प्रखंड के चरघरा में जेवर (ज्वेलरी) व्यवसायी विशाल सोनी से लूटपाट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पुलिस मामले को संदिग्ध बताकर जांच कर रही हैं. जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत सिंह ने बताया कि घटना को लेकर किसी प्रकार का कोई आवेदन थाना में नहीं दिया गया है. फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में लगी हुई है.


जानकारी के मुताबिक, द्वारपहरी बाजार में जेवर की दुकान चलाने वाले पोबी निवासी विशाल सोनी अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान चरघरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर टक्कर मारी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े. अपराधियों ने  उनकी बाइक की डिक्की से करीब 250 ग्राम चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान लूट लिया और फरार हो गए.


 घटना की सूचना पर जमुआ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी विशाल सोनी के साथ बंदूक की नोक पर लाखों रुपये की छिनतई हो चुकी है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp