Giridih : विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर सीसीएल गिरिडीह एरिया की ओर से सीसीएल अस्पताल परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन सीसीएल के महाप्रबंधक (जीएम), पीओ और डॉ. परिमल ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम में महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस अवसर पर सीसीएल के अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. शिविर में दर्जनों लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया
इस रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से किया गया था. इस अवसर पर सीसीएल के डॉक्टर परिमल ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर अस्पताल की ओर से इस पुनीत कार्य की पहल की गई है. उन्होंने कहा, रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता. एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है, और यह स्वयं दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है.
वहीं, पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव ने भी लोगों से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान वास्तव में महादान है. यह न केवल किसी जरूरतमंद को जीवनदान देता है, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है.कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मियों और प्रतिभागियों ने रक्तदान जैसे सामाजिक सरोकार में भाग लेने के लिए एकजुटता दिखाई और इसे एक सफल आयोजन बनाया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment