Search

गिरिडीहः जर्जर पचंबा-चित्तरडीह मुख्य मार्ग के विरोध में प्रदर्शन

Giridih : गिरिडीह जिले का पचंबा-चित्तरडीह मुख्य मार्ग लंबे समय से काफी जर्जर स्थिति में है. इसको लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश आखिरकार फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने सोमवार को सड़क पर उतर कर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण राहगीरों, छात्रों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बरसात में सड़क की स्थिति और बिगड़ गई है.

इससे परेशान ग्रामीण एकजुट होकर सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. ग्रामीणों का कहना था कि लंबे समय से सड़क की मरम्मत की मांग की जा रही है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. सूचना मिलते ही पचंबा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. उच्चाधिकारियों से मिलकर मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू कराने का आश्वासन भी दिया.

 
आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया. इसके बाद आवागमन सामान्य हुआ. ग्रामीणों ने साफ कहा कि अगर जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. उनका कहना है कि विकास की बातें तभी सार्थक होती हैं, जब बुनियादी सुविधाओं में सुधार हो.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp