Giridih : गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड क्षेत्र के पटना-डोरंडा पथ पर सांख और घंघरीकुरा के बीच एक बोलेरो व बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से गांवां सीएचसी ले जाया गया. डॉक्टरों नें प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
घायलों में तिसरी थाना क्षेत्र के गड़कुरा निवासी सिकंदर राय, प्रीति कुमारी और कुंदन राय शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क संकरी होने और वाहनों की तेज गति के कारण दुर्घटना हुई. इधर, सूचना मिलते ही गावां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment