Giridih : झारखंड के चाईबासा में मरीज को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाए जाने की घटना के विरोध में सोमवार को गिरिडीह जिला भाजपा ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष महादेव दुबे कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन राज्य में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था, भ्रष्टाचार व लापरवाही के खिलाफ है. राज्य की चिकित्सा व्यवस्था बेहद चिंताजनक है. विभाग में आए दिन घोटाले और लापरवाही की घटनाएं सामने आ रही हैं.
दुबे ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के कार्यकाल में अस्पतालों में अव्यवस्था चरम पर है. ठेकेदारों को कमीशनखोरी के आधार पर टेंडर दिए जा रहे हैं, जिसके चलते मरीजों को घटिया सामग्रियां और असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री व राज्यपाल से मांग की कि स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल बर्खास्त कर किसी योग्य और ईमानदार व्यक्ति को विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जाए. ताकी चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment