Giridih : गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव के निर्देश पर डीटीओ संतोष कुमार ने शनिवार को BNS DAV पब्लिक स्कूल की बसों की जांच की. बसों के कागजात व सुरक्षा के बिंदुओं पर बारीकी से जांच की. स्कूल प्रबंधन को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर कड़े निर्देश दिए. कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.
डीटीओ ने बताया कि कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्कूल बसों की फिटनेस, परमिट, बीमा, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट सहित अन्य कागजात की जांच की गई. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी वाहनों के दस्तावेज अद्यतन होने चाहिए. बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें. इसके लिए प्रत्येक बस में फायर सेफ्टी उपकरण, प्राथमिक उपचार पेटी, स्पीड गवर्नर, सेफ्टी लॉक जरूर लगाएं. डीटीओ ने स्पष्ट चेतावनी दी कि नियमों के उल्लंघन या लापरवाही की स्थिति में विद्यालय प्रबंधन व बस मालिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने सभी स्कूलों से अपील की कि वे समय-समय पर अपने वाहनों की जांच कराएं. यह सुनिश्चित करें कि स्कूल में बस सेवा पूरी तरह से सड़क सुरक्षा मानकों के अनुरूप संचालित हो.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment