Giridih : बांग्लादेश में हिंदुओं के साथा हो रही बर्बरता के खिलाफ गिरिडीह में बुधवार की शाम विहिप व बजरंग दल ने टावर चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही आतंकवादी मानसिकता वाली बांग्लादेश की यूनुस सरकार का पुतला दहन किया गया. बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रपति के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा.
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के लोगों ने कहा कि पूर्वी बंगाल का वह क्षेत्र जिसे बचाने के लिए 5000 से ज्यादा हिंदुओं ने अपना बलिदान दिया, वहां पर शेख हसीना की सरकार का तख्तपलट के बाद से लगातार हिंगुओं के साथ बर्बरता की जा रही है. यह सब यूनुस सरकार के संरक्षण में हो रहा है. इससे पूरी दुनिया के हिंदुओं में गुस्सा है. इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए.
प्रदर्शन में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एडवोकेट फोरम के प्रांत उपाध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद, विभागध्यक्ष रविशंकर पाण्डेय, जिला कार्यकारी अध्यक्ष विजयमल पाण्डेय, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार अंशु, उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, महामंत्री पंकज पाण्डेय, हिंदू हेल्पलाइन के जिला अध्यक्ष राम गुप्ता, महामंत्री बसंत सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment