Giridih : गिरिडीह एसडीएम सह प्रभारी उत्पाद अधीक्षक श्रीकांत यशवंत विस्पुते के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के बल्हारा व मकडीहा गांव में छापेमारी की. टीम ने दोनों गांवों में अवैध शराब की भट्ठी ध्वस्त की. इस दौरान टीम ने करीब 600 किलो जावा महुआ व 135 लीटर महुआ शराब को जब्त कर नष्ट कर दिया.
बताया गया कि अवैध शराब के कारोबार में शामिल तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई है. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. छापेमारी दल में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन व उनकी टीम के सदस्य शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment