Giridih : जिले के बगोदर थाना क्षेत्र स्थित माहुरी के पास गुरुवार देर रात एक बाइक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान माहुरी निवासी 22 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, सूरज अपने दो दोस्तों मुकेश कुमार और फुलचंद कुमार के साथ बाइक से कहीं जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण बाइक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा की ओर से आ रही एक अर्टिगा कार से टकरा गई.
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. सूरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बगोदर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया.
इधर सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment