Giridih : गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटेलनगर (सिहोडीह) में शनिवार की सुबह घर के सामने सफाई को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. वारदात में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए. घायलों में पहले पक्ष से शिक्षक कार्तिक प्रसाद वर्मा हैं, जिनका इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है. कार्तिक प्रसाद ने आरोप लगाया कि घर के बाहर साफ-सफाई को लेकर उनके पड़ोसी से हमेशा विवाद होते आ रहा था. शनिवार को भी इसी बात को लेकर सेवानिवृत्त फौजी सुबोध कुमार, कल्याणी देवी, मोनू कुमार और परशु कुमार ने घर में घुसकर उन पर हमला किया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान उनकी पत्नी नूतन वर्मा के साथ भी हाथापाई कर उनलोगों ने गले से सोने की चेन छीन ली.
वहीं, दूसरे पक्ष से सेवानिवृत्त फौजी सुबोध कुमार का कहना है कि शुरुआत उनकी पत्नी कल्याणी देवी और पड़ोसी नूतन वर्मा के बीच घर के बाहर साफ-सफाई को लेकर कहासुनी से हुई. इसी दौरान शिक्षक कार्तिक वर्मा और उनकी पत्नी नूतन ने कल्याणी देवी को अपने घर खींचकर ले गए और मारपीट की. बीच-बचाव करने पहुंचे उनके बेटे और उन्हें भी पत्थरों से हमला कर घायल कर दिया गया. दोनों ओर से मुफस्सिल थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment