Giridih : जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के दलिया गांव में पत्थर खदान में वर्चस्व कायम करने को लेकर मंगलवार की सुबह दो गुटों में टकराव हुई, जिसमें कई राउंड फायरिंग की गई है. इस गोलीबारी में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. एक युवक के पैर में गोली लगी है. गोली चलाने वाले अधिकांश युवक बिहार के बताए जा रहे हैं.
इधर घटना कि जानकारी मिलते ही जमुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जमुआ के स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां प्राथमिकी इलाज करने के बाद सभी को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि विवादित पत्थर खदान में वर्चस्व कायम करने को लेकर पिछले कई दिनों से दो गुटों में विवाद चल रहा था. पत्थर खदान तुलसी वर्मा, राजू वर्मा और सुबोध के नाम से था. जबकि बिहार के कई लोग इस खदान में वर्चस्व जमाने के उद्देश्य से कई दिनों से गांव में डेरा जमाए हुए थे.
इसी क्रम में मंगलवार की सुबह अचानक दोनों गुटों में खूनी झड़प हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष ने कई राउंड गोली चलाई, जिसमें पहले पक्ष के छह लोग घायल हो गए. इनमें से एक को पैर में गोली लगी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment