Ranchi: सूबे के हेल्थ मिनिस्टर डॉ इरफान अंसारी ने दिल की बात बयां की है. एक कविता के माध्यम से कहा है कि ड्राइवर हूं साहब, पर राजनीति की ही गाड़ी चलाता हूं,रफ्तार भी सही रखता हूं और रास्ता भी सीधा बताता हूं.
ड्राइवर हूँ साहब…
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) November 10, 2025
पर राजनीति की ही गाड़ी चलाता हूँ,
रफ्तार भी सही रखता हूँ और
रास्ता भी सीधा बताता हूँ।
दिशा भटके नहीं, इसलिए
स्टेयरिंग पर नज़र और दिल में जनता की आवाज़ है,
सफ़र लंबा है, पर इरादा साफ़ है
मेरी मंज़िल बदलाव है और मेरा ईंधन विश्वास है।
रास्ते में धूल उड़ती है,… pic.twitter.com/9ldgUkgGym
स्टेयरिंग पर नजर और दिल में जनता की आवाज है
डॉ अंसारी ने आगे लिखा है कि दिशा भटके नहीं, इसलिए स्टेयरिंग पर नजर और दिल में जनता की आवाज है, सफर लंबा है, पर इरादा साफ है. मेरी मंज़िल बदलाव है और मेरा ईंधन विश्वास है. रास्ते में धूल उड़ती है, थकान लगती है, कभी तालियां मिलती हैं, कभी ताने… फिर भी चलता रहता हूं, क्योंकि इस सफर में मेरे साथ पूरा हिंदुस्तान चलता है.
दिल की कमाई पर भरोसा रखा है
मैंने वादों की नहीं, दिल की कमाई पर भरोसा रखा है. और जो दिल से चले, वो कभी रास्ता नहीं खोते. बस जनता की मुस्कान तक यह गाड़ी पहुंचा दूं,यही मेरी मंज़िल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment