Search

सूबे के हेल्थ मिनिस्टर डॉ इरफान अंसारी ने बयां की दिल की बात, कहा ड्राइवर हूं साहब…

Ranchi: सूबे के हेल्थ मिनिस्टर डॉ इरफान अंसारी ने दिल की बात बयां की है. एक कविता के माध्यम से कहा है कि ड्राइवर हूं साहब, पर राजनीति की ही गाड़ी चलाता हूं,रफ्तार भी सही रखता हूं और रास्ता भी सीधा बताता हूं.

 

 

स्टेयरिंग पर नजर और दिल में जनता की आवाज है


डॉ अंसारी ने आगे लिखा है कि दिशा भटके नहीं, इसलिए स्टेयरिंग पर नजर और दिल में जनता की आवाज है, सफर लंबा है, पर इरादा साफ है. मेरी मंज़िल बदलाव है और मेरा ईंधन विश्वास है. रास्ते में धूल उड़ती है, थकान लगती है, कभी तालियां मिलती हैं, कभी ताने… फिर भी चलता रहता हूं, क्योंकि इस सफर में मेरे साथ पूरा हिंदुस्तान चलता है.


दिल की कमाई पर भरोसा रखा है


मैंने वादों की नहीं, दिल की कमाई पर भरोसा रखा है. और जो दिल से चले, वो कभी रास्ता नहीं खोते. बस जनता की मुस्कान तक यह गाड़ी पहुंचा दूं,यही मेरी मंज़िल है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp