Search

गिरिडीहः दोस्त ने ड्राइवर से मिलकर की थी लखीसराय के पूर्व मुखिया की हत्या, दोनों गिरफ्तार

पुलिस ने 24 घंटे में किया हत्याकांड का खुलासा


Giridih : गिरिडीह पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बिहार के लखीसराय के पूर्व मुखिया सुरेश कुमार वर्मा की हत्या की गुत्थी सुलझा दी है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पूर्व मुखिया के दोस्त रामरस सिंह व उसके ड्राइवर शशि सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. ज्ञात हो कि पूर्व मुखिया सुरेश वर्मा का शव सोमवार को गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के झारखंडधाम स्थित ईरगा नदी में तैरता हुआ बरामद किया गया था. वह अपने कुछ साथियों के साथ स्कॉर्पियो से झारखंड धाम मंदिर पूजा करने के लिए रविवार को आए थे. पूजा करने के बाद अचानक सुरेश वर्मा गायब हो गए थे. उनके साथी रामरस ने हीरोडीह थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी.


सोमवार की सुबह सुरेश वर्मा का शव झारखंड धाम स्थित इरगा नदी से बरामद हुआ था. पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच शुरू की तो, इसके पीछे की साजिश का पर्दाफाश हो गया. यह जानकारी खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी. बताया कि सुरेश वर्मा का शव मिलने के बाद एसपी डॉ. बिमल कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था. टीम की जांच में पता चला कि सुरेश की हत्या राजनीतिक दुश्मनी के कारण की गयी है. इसके बाद रामरस सिंह और शशि सिंह को गिरफ्तार किया गया. साथ ही दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि रामरस सिंह और शशि सिंह दोनों बिहार के लखीसराय के हसली के रहने वाले हैं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp