Giridih : गिरिडीह जिले के बगोदर बस स्टैंड चौक के समीप रविवार देर रात तेज रफ्तार स्विफ्ट कार व सवारी पिकअप वैन के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. एक वाहन का चालक घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर बगोदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई.
मिली जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट कार बगोदर की ओर से आ रही थी, जबकि पिकअप वैन हजारीबाग की ओर से आ रही थी. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं. दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर पुलिस थाना ले गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि चौक क्षेत्र में तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी से अक्सर हादसे होते हैं. पुलिस को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment