Giridih : गिरिडीह पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यहां धनवार प्रखंड के बांदारी गांव में छापेमारी कर एक घर पर अवैध रूप से चल रहे महुआ देसी शराब की भट्ठी का भंडाफोड़ किया गया.
इस दौरान पुलिस ने मौके से करीब 1000 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त कर नष्ट कर दी. इसके अलावा शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरणों को भी नष्ट किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद और धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र पाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है. वहीं इस मामले में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाना प्रशासन की प्राथमिकता है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.
पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समाज में फैल रही इन कुप्रवृत्तियों पर अंकुश लगाया जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment