Search

गिरिडीहः मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

Giridih : दीपावली समाप्त होते ही लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है. राज्य के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने गिरिडीह में मंगलवार को झामुमो नेताओं के साथ विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. उनके साथ एसडीम श्रीकांत विस्पुते, बीडीओ गणेश रजक, सीओ जितेन्द्र प्रसाद, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, नगर, मुफस्सिल और पंचबा थाना प्रभारी भी मौजूद रहे.


 मंत्री ने गरहाटांड़, झारियगादी, दीनदयाल उपाध्याय छठ घाट, शिव शक्ति घाट, अरगाघाट घाट, मैट्रोस गली छठ घाट, शीतलपुर-पांडेयडीह छठ घाट, शीतलपुर छठ घाट, सिरसिया, आदर्श नगर. सिहोडीह, सिहोडीह 2, आमघाट, आश्रम घाट, प्रोफेसर कॉलोनी, अमित बरदियार, पेसरागढ़, बुढ़वा आहार, सोना आहार, बक्सीडीह सहित अन्य छठ घाटों पर पहुंचकर साफ-सफाई, लाइटिंग व मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.


 उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रशासन ने छठ पूजा से पहले सभी घाटों की साफ-सफाई और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का लक्ष्य तय किया है. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए नगर निगम और संबंधित विभागों को पूरी तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया गया है. गिरिडीह के सभी छठ घाटों पर सफाई का काम पूरी गति से चल रहा है. जल्द ही सभी घाट उत्सव की रंगत में निखर उठेंगे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp