Ranchi: आस्था का महापर्व छठ में य़ात्रियों के घर जाने की जद्दोजहद जारी है. इस महापर्व में घर पहुंचने के लिए कई तरह के विकल्प भी तलाशे जा रहे हैं. रांची से बिहार के विभिन्न जिलों में जाने वाली बसों में सीट पाने की जद्दोजहद जारी है.
इतना ही नहीं बस में सीट, बेंच और बोनट भी फुल हो गया है. इसका भी सीट के बराबर ही किराया तय कर लिया गया है. खासकर पूर्णिया, कटिहार, छपरा, सीवान, गोपालगंज, दरभंगा जाने वाली बसों में सीट, बेंच, टूल और बोनट में जगह पाने की जद्दोजहद हो रही है.
ट्रेनें भी फुल, वेटिंग एसी की कंफर्म होने का सवाल नहीं
बिहार जाने वाली सभी ट्रेनें फुल हो गई हैं. वेटिंग एसी की निर्धारित तिथि में कंफर्म होने का सवाल ही नहीं उठता. वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है.
रेलवे की स्पेशल ट्रेनें भी नाकाफी
छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, लेकिन ये भी यात्रियों की मांग को पूरा करने में असमर्थ हैं. 26 अक्टूबर को रांची रेल डिविजन से पटना के लिए आधा दर्जन ट्रेनें चलेंगी, लेकिन किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है.
ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की स्थिति
• हटिया-पटना ट्रेन: स्लीपर में 99 वेटिंग, थर्ड एसी में 63 वेटिंग, टूएसी में 26 वेटिंग
• रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन: चेयरकार में 58 वेटिंग, एग्जीक्यूटिव क्लास में 13 वेटिंग
• रांची-पटना जनशताब्दी ट्रेन: टूएस में 200 वेटिंग, चेयरकार में 37 वेटिंग
• रांची-पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस: स्लीपर में 71 वेटिंग, थर्ड एसी में 30 वेटिंग, टूएसी में 15 वेटिंग
• रांची-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस: स्लीपर में 57 वेटिंग, थर्ड एसी में 43 वेटिंग, टूएसी में 10 वेटिंग
• रांची-आरा ट्रेन: स्लीपर में 118 वेटिंग, थर्ड एसी और टूएसी में टिकट उपलब्ध नहीं.
• राउरकेला-जयनगर ट्रेन: स्लीपर में 142 वेटिंग, थर्ड एसी में 87 वेटिंग
वैकल्पिक विकल्पों की तलाश
ट्रेनों में टिकट की अनुपलब्धता के कारण यात्री बस और कार जैसे वैकल्पिक विकल्पों की तलाश में हैं. वैकल्पिक विकल्पों की तलाश में अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है. रांची-पटना फ्लाइट का किराया भी दोगुना हो गया है, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment