Search

गिरिडीहः विधायक कल्पना सोरेन ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Giridih : गिरिडीह दौरे पर पहुंचीं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने गुरुवार को प्लस-2 उच्च विद्यालय बेंगाबाद में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लिया. समारोह में मैट्रिक व इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.

 अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और बेहतर करने की प्रेरणा दी. कहा कि युवाओं की सफलता ही राज्य का उज्जवल भविष्य तय करेगी. समारोह में कई अधिकारी, स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Follow us on WhatsApp