Giridih : गिरिडीह के इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ. खेल महोत्सव का उद्घाटन बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी व कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से किया. अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री के फिट इंडिया अभियान के तहत किया गया है. यह युवाओं में खेल के प्रति उत्साह जगाने का कार्य करेगा.
बताया गया कि देशभर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. गिरिडीह में यह महोत्सव दो दिनों तक चलेगा. इसमें शतरंज, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल और बैडमिंटन जैसे खेलों में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे. आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्थानीय स्तर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और वे आगे राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित होंगे.
उद्घाटन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, भाजपा नेता मुकेश जालान, पूर्व इंजीनियर विनय सिंह, संदीप डंगेच, कामेश्वर पासवान, नवीन सिन्हा, यदुनंदन पाठक, देवनाथ राणा, विनय शर्मा, महेश राम, सुरेश मंडल, मनीष वर्मा, इंडोर स्टेडियम के कोच मुकेश कुमार व नागेंद्र त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व खेलप्रेमी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment