Search

झारखंड के खनिजीय व भू-वैज्ञानिक वैभव की फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी कराएगी सरकार

Ranchi : झारखंड सरकार का खनन एवं भूविज्ञान विभाग राज्य के प्राकृतिक संसाधनों और भू-वैज्ञानिक समृद्धि को नए अंदाज में दुनिया के सामने लाने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत भूविज्ञान निदेशालय ने झारखंड के भू-वैज्ञानिक, खनिज, खनन एवं अन्य विशिष्ट प्राकृतिक स्थलों की उच्च गुणवत्ता वाली फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराने के लिए अनुभवी एजेंसियों से सीलबंद निविदाएं (Tenders) आमंत्रित की हैं.

 

इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य राज्य के खनिज संसाधनों, भू-आकृतिक संरचनाओं, खनन गतिविधियों, सांस्कृतिक धरोहरों और पारिस्थितिक विविधता का व्यापक दस्तावेजीकरण करना है. इसके तहत एक उच्च गुणवत्ता वाला दृश्य अभिलेख (Visual Archive) और एक सूचनात्मक डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार की जाएगी, जो झारखंड की भू-वैज्ञानिक पहचान और खनिजीय वैभव को उजागर करेगी.

 

भूविज्ञान निदेशालय न केवल राज्य में खनिज अन्वेषण और अनुसंधान कार्य करता है, बल्कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड की खनिजीय संभावनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित सेमिनार, कार्यशालाओं, ट्रेड फेयर और प्रदर्शनियों में भी सक्रिय भागीदारी करता है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp