Search

गिरिडीह :  पति से झगड़ा होने पर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Giridih : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. यहां सिहोडीह (चौधरी मोहल्ला) में एक नवविवाहिता ने पति से फोन पर झगड़ा होने पर अपने मायके में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली. 

 

मृतिका की पहचान सुलेखा कुमारी के रूप में हुई है. उसने एक महीने पहले ही पटना लखीसराय के रहने वाले प्रल्हाद तिवारी से लव मैरिज किया था. दोनों ने कोर्ट में शादी की थी. 

 

पति से किसी बात को लेकर हुआ था विवाद

घटना के वक्त सुलेखा अपनी मां मुन्नी देवी के साथ सो रही थी. इसी दौरान उसके पति का फोन आया और दोनों में किसी में बात को लेकर विवाद हो गया. बातों-बातों में सुलेखा उस कमरे से बाहर निकली और दूसरे कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया.

 

थोड़ी देर बाद उसके पति ने घर में रह रहे किरायेदार को फोन कर कहा कि जल्दी देखिए, सुलेखा फांसी लगा रही है. इसके बाद किरायादार ने परिवार वालों को बताया. सभी ने काफी आवाज लगाई, पर सुलेखा ने दरवाजा नहीं खोला.

 

इसके बाद दुछत्ती के सहारे कमरे के अंदर प्रवेश किया गया, तब तक सुलेखा फंदे से लटकर आत्महत्या कर चुकी थी. परिजनों ने आनन-फानन में उसे गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

 

परिवार वालों का भरण-पोषण करती थी सुलेखा

बताया जाता है कि सुलेखा के पिता की मौत 10 साल पहले हो गई थी, वह गिरिडीह के एक निजी अस्पताल में नर्स का काम कर अपनी मां और छोटे भाई का भरण-पोषण करती थी.

 

बेटी की असमय मौत से मां मुन्नी देवी और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पूरे मुहल्ले में मातम पसरा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp