Giridih : गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं. यह हादसा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पास तीखे मोड़ पर हुआ. मृतक की पहचान रजाक अंसारी के रूप में हुई. रजाक अंसारी अपने परिवार के साथ ऑटो से पहरीडीह गांव जा रहे थे. वहां उन्हें एक मैयत में शामिल होना था. रास्ते में कस्तूरबा विद्यालय के पास एक बाइक सवार ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया.
हादसे में ऑटो सवार रजाक अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो पर सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सूचना मिलते ही पुलिस को घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment