Search

गिरिडीहः पुलिस ने निमियाघाट चोरी कांड का किया खुलासा, 7 गिरफ्तार

Giridih : निमियाघाट थाना क्षेत्र के हेठनगर गांव निवासी विजय कुमार वर्णवाल के घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. चोरी की घटना 28 अक्टूबर को हुई थी. एसपी के निर्देश पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल ने कांड में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सफीक अंसारी उर्फ गुड्डु, गुलजार अंसारी, सदीक उर्फ मुखिया, हातिम अंसारी,  सद्दाम अंसारी, गुफरान (सभी कतरास, धनबाद के रहने वाले) व बोकारो जिले के चंदनकियारी का निवासी सोबराती अंसारी शामिल हैं. 


पूछताछ में सभी ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अन्य सहयोगियों के नाम बताए. उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया. बरामद सामान में चांदी की पायल, 7,500 रुपये नकद, ताला काटने का कटर, सब्बल, दो चाकू आदि शामिल है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार गुलजार, सोबराती, हातिम, सदीक उर्फ मुखिया व सद्दाम का आपराधिक इतिहास  रहा है.


छापेमारी टीम में एसडीपीओ सुमित प्रसाद, निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार, प्रणीत पटेल (डुमरी), गोपाल कृष्ण, रूपेश कुमार, हरीश कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार, मोहम्मद शमीम अख्तर सहित डुमरी व निमियाघाट थाना के सशस्त्र बल के जवान शामल थे. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp